तमिलनाडु के धर्मापुरी जिले मे दो महिलाए, SC/ST मामले मे गिरफ़्तार्

0
108

तमिलनाडु के एक गान्व से खबर आ रही है कि दो महिलाओ ने उनके खेत मे काम करने वाली महिलाओ को नारियल के खॊल मे चाय पिलाया गया, जिसकी शिकायत उन्होने पुलिस स्टेशन जा कर की, चार महिलाओ का ऐसा मानना है कि ऐसा उनके साथ इसलिए किया गया है क्यो कि वह दलित समाज से आती है. इस मामले मे दो महिलओ को गिरफ़्तार् किया गया है और पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि क्या आज भी उस गान्व मे दो गिलास प्रणाली व्यवस्था प्रचलन मे है.