गुजरात में घोड़े चढ़े दलित दूल्हे की पिटाई

0
126
Pic credit: Siasat.com

जी हाँ, ख़बर पढ़ कर आप अचंभित न हो, यह 21वीं शताब्दी में आम बात है कि आज भी दलित घोड़े पर चढ़ कर बारात नही जा सकता, यह मामला है गुजरात के गाँधीनगर का जहाँ, एक दूल्हा घोड़ी चढ़ कर क़रीब सौ बारातियों के साथ बारात लेकर जा रहा था, इसी बीच चार युवक आए और दूल्हे को थप्पड़ मार कर घोड़ी से उतार दिया और उसे जातिसूचक गालियां भी दी, उन्होंने बारातियों के साथ भी अभद्र व्यवहार किया और डीजे भी बंद करवा दिया, उनका ऐसा मानना था कि घोड़ी चढ़ने का अधिकार केवल उनके समुदाय के लोगो का है। इस घटना का FIR दर्ज कराया जा चुका और पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है। ऐसा माना जा रहा है चारो युवक ओबीसी समुदाय से है।