
मध्यप्रदेश के उमरिया स्थान में एक शिक्षक ने कक्षा में छात्रों को यह बताया कि बैगा समूह की उत्पत्ति डायनासोर से हुई है, ऐसा भ्रामक पाठ पढ़ाने के बाद स्थानीय लोगो ने शिकायत जिले के कलेक्टर से की है, और यह भी बताया कि यह कोई नया मामला नही है, शिक्षक (विजय सिंह बघेल) आए दिन बैगा समूह के बच्चों के साथ अनुचित व्यवहार करते रहते हैं, उन्हें तरह-तरह के उपनामों से बुलाते है। इस मामले में वहाँ के कलेक्टर ने चार सदस्यीय समिति का गठन किया है, जिसके जाँच के बाद शिक्षक पर उचित कार्यवाही की जाएगी।